वन महोत्सव अभियान में हुए पौधरोपण, जागरूकता संगोष्ठी

वन महोत्सव अभियान में हुए पौधरोपण, जागरूकता संगोष्ठी

शीतलमऊ वन ब्लाक में पौधरोपण करते अधिवक्ता व वनकर्मी

लालगंज, प्रतापगढ़। वन महोत्सव अभियान के तहत बुधवार को वानिकी प्रशिक्षण केंद्र संस्थान के शीतलमऊ ब्लाक में औषधिपूर्ण एवं छायादार तथा फलदार पौध रोपित किये गये। वहीं पर्यावरण संतुलन को लेकर जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। हरित पार्क में वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र के संयोजन में अधिवक्ताओं तथा व्यापारियों व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ वनकर्मियों ने भी मातृ शक्ति सम्मान के तहत पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया। पार्क में मौलिश्री, तुलसी, पीपल, आम, हरश्रृंगार के पौध रोपित हुये। कार्यक्रम में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, पूर्व प्रधान अजय शुक्ल गुडडू, समाजसेवी मोनू पाण्डेय ने वनकर्मियों के साथ पौधरोपण किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वनक्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मां स्मृति पौधरोपण का अभियान गांव गांव प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि सात जुलाई तक अभियान के तहत पौधरोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य जन सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। वन दरोगा त्रिभुवन नाथ तिवारी ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन कालाकांकर टेªनिंग सेण्टर के हनुमान प्रसाद ने किया। वन दरोगा रमेश कुमार मिश्र ने स्वागत तथा पूजा सिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम में अंगद तिवारी, गया प्रसाद मौर्य, दिनेश कुमार, सुरेश वर्मा, दिनेश सिंह, व्यापारी नेता राकेश तिवारी गुडडू ने भी विचार रखे।

Exit mobile version