बलरामपुर अनिल यादव :- बलरामपुर जिला
अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई: जंगल में पेड़ों की कटाई रात के अंधेरे में की जा रही है. लेकिन इन लकड़ियों को तस्कर जंगल में ही रखे हुए हैं. सुंदरपुर नर्सरी में 10 ट्रैक्टर से ज्यादा लकड़ियां का भंडारण किया गया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इतनी मात्रा में रखी हुई लकड़ियों पर फॉरेस्ट विभाग की नजर तक नहीं पड़ी. इधर राजस्व विभाग भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
बलरामपुर में हरेभरे पेड़ों की कटाई।
इस मामले में वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि “जहां भी लकड़ी भंडारित की गई है उसकी जांच कराई जा रही है. मामले में क्षेत्र के तहसीलदार को भी पत्र लिखा गया है. जितने भी लकड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से या लावारिस हालत में है उसे जब्त किया जाएगा।