कौशांबी में ईको फ्रेंडली ‘ताजिया’ वाला गांव:

आर्ट्स और क्राफ्ट की नायाब कारीगरी से तैयार होता मोहर्रम की शान ताजिया

यूं तो देश के अलग अलग शहर व कस्बे में ताजिया बनाए जाते हैं, लेकिन कौशांबी के कड़ा का ताज़िया माह ए मोहर्रम की शान माना जाता है। ताजिया की नायाब कारीगरी के कद्रदानों को मीलो दूर से खींच कर ताज़िया के गांव में लेकर आती है।

Exit mobile version