झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा में तालाब खनन काम में गड़बड़ी

झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा में तालाब खनन काम में गड़बड़ी


झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा गांव में तलाब खनन काम में गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद विधायक टांकधर त्रिपाठी ने माली मुंडा और बीटीएम का दौरा किया इस दौरान विधायक के आगमन की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उनका स्वागत किया गया विधायक त्रिपाठी ने अधिकारियों को तलाब का कार्य बेहतर कराने के निर्देश दिए और कहां अगर शिकायत मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कहा कि समस्या को समाधान करने अधिकारियों को निर्देश दिए नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर मनोज पात्र एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

Exit mobile version