बारिश न होने पर भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुचे ग्रामीण, भगवान भोलेनाथ को किया जलमग्न |

मंदिर के समीप कुवे से मंदिर तक कतार बनाकर लाते गए पानी

 

 

अमित पाटीदार /सारंगी

बारिश की आस में ग्रामीणों ने मंदिर के समीप कुवे से जल को बाल्टी में भरा और कतारबद्ध होकर एक-दूसरे को बाल्टी  पास करते रहे  और  देखते ही देखते मंदिर का गर्भग्रह जलमग्न कर दिया. शिवलिंग को पानी में डुबो दिया. साथ ही साथ भगवान से बारिश होने की मंगल कामना भी की.

इंद्रदेव लगता है कि इस समय प्रसन्न नहीं है. शायद यही वजह है ऐसे में सोयाबीन की  फसल के साथ-साथ अन्य सभी फसलें खराब हो रही हैं. इसी के चलते रविवार  को ग्रामीणों ने भोलेनाथ के मंदिर को जलमग्न कर  दिया

दरअसल, भोलेनाथ के मंदिर के पास से ही एक कुआ है. उस कुवे  के पास से मंदिर तक कतारबद्ध होकर ग्रामीणों ने जल को बाल्टियो  में भरा और एक दूसरे को पास करते हुए मंदिर के गर्भग्रह को जलमग्न कर दिया. शिवलिंग को पानी में डुबो दिया. साथ ही साथ भगवान से बारिश होने की मंगल कामना भी की

बता दें कि जब बारिश नहीं होती तब  तक ग्रामीण छेत्रो  में इस तरह के टोने-टोटके किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी परिपाटी और टोटके वर्षों  से चले आ रहे हैं, जहां शिव मंदिरों को जलमग्न कर दिया जाता है और भगवान के प्रति इस आस्था के चलते पानी बरसने की पूरी संभावनाएं भी रहती हैं

 

Exit mobile version