आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश। वन्दे भारत न्यूज लाइफ टीवी चैनल आगरा से ब्रैकिंग न्यूज मेट्रो ट्रेन में छेड़छाड़ न्यूज।

आगरा में मेट्रो ट्रेन में छेड़छाड़ ब्रैकिंग न्यूज। आगरा में मेट्रो ट्रेन में छेड़छाड़ का पहला मामला, मेट्रो में छात्रा से की छेड़छाड़, हाथ पकड़ कर खींचा, छात्रा‌ ने ‌कालेज‌ जाना बंद कर दिया। छेड़छाड़ का पहला मामला सामने आया है, छात्रा के पिता व्दारा थाना ताजगंज‌ में मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें कहा गया है कि छात्रा स्नातक की परीक्षा दे रही है,वह मेट्रो से जाती है, जून के महीने में परीक्षा देने के लिए वह टीडीआई मांल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो में बैठी थी।

Exit mobile version