Dumka se Dipu Bhandari **दुमका के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। **

दुमका के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी

 

 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार बालू उठाव पर रोक लगाने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस दौरान नदियों से बालू का उठाव करते हुए पाया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।कहा कि अन्य राज्यों से सटे क्षेत्रों पर थाना प्रभारी विशेष नजर रखें,किसी भी परिस्थिति का उठाव एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निदेश दिया है।उन्होने कहा कि इंटीग्रेटेड माइनिंग चेकपोस्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में उन्होंने अवैध कोयला का उत्खनन एवं परिवहन पर भी रोक लगाने का निदेश दिया है।कहा कि ऐसे अवैध खादान को डोजरिंग कर ध्वस्त किया जाय।

बैठक जिला वन पदाधिकारी सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Exit mobile version