संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से..भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के ढढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर भंडारण किये जाने के विरुद्ध सीओ आफताब आलम के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिसमें ढढ़रा नदी से भारी मात्रा में बालू खनन और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरवाटोली के समीप मुख्य सड़क से सटे हुए तथा सामाजिक वानिकी विभाग से लगे प्लांटेशन में दर्जनों जगहों पर भारी मात्रा में बालू भंडारण किये जाने का मामला को सही पाया।