वाटर कूलर से करंट लगने से युवक की मौत
कैथुन क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर कूलर से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, कैथून के मीरा बस्ती इलाके में लगा हैं वाटर कूलर जहां यह हादसा घटित हुआ, हादसे के बाद में आर्थिक सहायता के लिए मृतक के परिजनों ने पालिका के बाहर प्रदर्शन किया, मृतक शाहिद उर्फ कालू का पोस्टमार्टम करवाया गया, हादसे के बाद उसे कोटा रैफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गईI