‘ यूपी 112 में बढ़ेंगी 1678
पीआरवी कानून – व्यवस्था को और चुस्त – दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी 112 के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे । अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग कर यूपी 112 को और प्रभावी बनाया गया है । यूपी 112 के बेड़े में 1678 नए पीआरवी ( पुलिस रिस्पांस व्हेकिल ) शामिल करने के साथ 152 संवाद अधिकारियों बढ़ोतरी भी की गई है । एक साथ अधिक काल रिसीव करने की क्षमता भी बढ़ाई गई है । मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास से उच्चीकृत पीआरवी को झंडी दिखाकर रवाना करने का साथ ही पुलिसकर्मियों को वातानुकूलित हेलमेट वितरित करेंगे । इस अवसर पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहेंगे ।