जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर।
जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन किसी भी घटना को बिना डरे अंजाम दे रहे हैं, और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही मामला बीते कुछ घंटों पहले राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ जहां कुछ अज्ञात दबंग बदमाशों ने राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयसिंहपुर के रहने वाले 50 वर्षीय पत्रकार राजकुमार मौर्य को जान से मारने की कोशिश करते हुए पैर में गोली मारकर फरार हो गए, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जनपद में आम जनता के साथ-साथ अब तो पत्रकार भी सुरक्षित नहीं,
क्या पुलिस ऐसे दबंग बदमाशों के सामने नतमस्तक हो चुकी है ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे लोगों में पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं,
जो आए दिन बिना डरे घटना को अंजाम दे रहे हैं आखिरकार पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने में कब सफल होगे।

Exit mobile version