तेज बारिश रेलवे के अंडर ब्रिज में पानी भर गया इसमें एक फोर व्हीलर फस गई

अंडर ब्रिज बना मुसीबत

जावरा -जावरा के भीमाखेड़ी मैं आधे घंटे की तेज बारिश रेलवे के अंडर ब्रिज में पानी भर गया इसमें एक फोर व्हीलर फस गई तथा ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कुद कर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था |आसपास के ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को निकाला तथा गाड़ी को रस्से से बांधकर खींचा अंडर ब्रिज की समस्या काफी पुरानी है जिससे लोगों को सुविधा की जगह मुसीबत का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है|रेलवे द्वारा भी अनदेखी की जा रही है|

Exit mobile version