आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश। वन्दे भारत न्यूज चैनल। आगरा बैंकिंग न्यूज फिरोजाबाद में एक युवक कार के अंदर शव मिला।

आगरा बैंकिंग न्यूज कार में युवक का शव मिला, कार के शीशे बन्द मिले, फिरोजाबाद में नए बाईपास, रामगढ़ ‌क्षेत्र रात को कार खड़ी देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कार के शीशे बन्द थे कार की ड्राइविंग सीट पर युवक का शव पड़ा हुआ था और नाक से खून निकल रहा था। कार के नंबर से पहचान हुई। पुलिस ने कार के नंबर की जांच की कार मैनपुरी के लापघडा
रहने वाले भोला मिश्रा की है, उम्र करीब 31 साल है।

Exit mobile version