लाभुकों की शिकायत पर वीडियो ने पंचायत सचिव का किया स्थानांतरण

भवनाथपुर प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के लाभुकों के द्वारा वीडियो से लिखित शिकायत

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के लाभुकों के द्वारा वीडियो से लिखित शिकायत के बाद पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद को भवनाथपुर पंचायत से हटाते हुए चपरी पंचायत में स्थानांतरण किया गाय जबकि भवनाथपुर में नवनीत कुमार को प्रभार दिया गया

बताते चलें की भवनाथपुर के एक दर्जन लाभुको ने पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद पर आचरण के विरुद्ध कार्य करने को लेकर लिखित आवेदन देकर पंचायत से अविलंब हटाने की मांग कीया था । दिए आवेदन में लाभुक शिव शंकर राम, सुरेश कुमार, अमृत कुमार, रामशंकर मेहता, नागवंत मेहता, अजित यादव, अमित कुमार, विजय राउत, रघुनाथ राम, राम जन्म राम, जनक राउत सहित अन्य दर्जनों लाभुकों ने उल्लेख किया था कि पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद का लाभुकों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है लाभुकों को अनावश्यक परेसान करना इनका रोज का कार्य है पंचायत सेवक लाभुक को मास्टररोल हस्ताक्षर करने के लिए गढ़वा डाल्टेनगंज तक बुलाते हैं पंचायत सेवक प्रखंड कार्यालय ,पंचायत भवन ,पंचायत में क्षेत्र भ्रमण आज तक एक दिन भी नही गए हैं। कार्य अवधि में भी प्रखंड परिसर के दीदी बाड़ी कैंटीन में तीन से चार घंटे बैठकर समय वेक्तित करते है ।समय पर कार्य नही होने से ग्रामीण पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद से लाभुक परेसान हैं।

Exit mobile version