वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये मे फिर मिल सकता है छूट

सरकार वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये मे चार साल बाद फिर से छूट देने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार यह छूट केवल ट्रेन के स्लीपर क्लास के लिए दिये जा सकते है। सरकार की यह कोशिश है कि रेलवे पर अधिक बोझ ना पड़े। ऐसे नागरिक जो स्लीपर क्लास मे सफर करने सक्षम नही है, यह रियायत मिलेगी। वरिष्ठ नागरिको को रिजर्वेशन फार्म मे छूट वाले काॅलम मे यह भरना होगा। जानकारी के अनुसार यह छूट सालभर मे दो या तीन बार यात्राा करने पर ही मिल सकता है।

Exit mobile version