BYJU’S का ऐप लेने वाले अभिभावक हो जाए सावधान

BYJU'S ने डुबोए प्रोसस के 4115 करोड़ रुपए


एडटेक कंपनी BYJU’S में 4115 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस ने अपने निवेश को राइट-ऑफ कर लिया है। यानी फर्म ने मान लिया है कि उसका पूरा निवेश डूब गया है। इसके साथ ही प्रोसस ने BYJU’S का वैल्यूएशन भी जीरो कर दिया है। प्रोसस की कंपनी में 9.6% हिस्सेदारी थी, लेकिन लगातार घाटे में जा रही कंपनी ने प्रोसस को निवेश के बदले रिटर्न नहीं दिया।

Exit mobile version