श्रवण साहू, धमतरी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने वृक्षारोपण, जियो टैगिंग, साफ-सफाई, प्रधानमंत्री जनमन योजना, राजस्व, डायवर्सन, जल जीवन मिशन, शाला प्रवेशोत्सव, खाद-बीज की उपलब्धता, विभिन्न योजनाओं के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में आगामी दिनों में किए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण के लिए विभागों द्वारा मांगे गए पौधों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण के लिए पूर्व से गढ्ढे कर लें और खाद की पर्याप्त मात्रा रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिन-जिन जगहों पर पौधरोपण किया जाएगा, उसका जियो टैगिंग जरूर करें। इस दौरान नगरी विकासखण्ड के महानदी उद्गम स्थल सिहावा सहित अन्य स्थानों में साफ-सफाई वहां पौधरोपण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही योजना के तहत शत्-प्रतिशत लाभान्वित गांवों का चयन करने कहा। इसके लिए संबंधित गांवों के नोडल अधिकारियों को निरीक्षण कर पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी, गणवेश, पुस्तक वितरण सहित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही आरटीई के तहत बच्चों की भर्ती, पीवीटीजी के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः स्कूल लाने, जाति प्रमाण पत्र वितरण सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, बरसात के मद्देनजर स्वास्थ्य किट तैयार रखने, आयुष, सुप्रजा शिविर की जानकारी ली।