विपक्षियों से तंग आकर महिला ने पूरे परिवार समेत राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

विपक्षियों से तंग आकर महिला ने पूरे परिवार समेत राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग


अंबेडकर नगर

सुनीता विश्वकर्मा पत्नी रणजीत निवासी कजपुरा हजपुरा सिकन्दरपुर अम्बेडकरनगर की निवासी है, प्रार्थिनी सुनीता ने आरोप लगाया कि प्रार्थिनी के पति रणजीत से जिनके नाम सिर्फ मुख्तार नामा है। इस भूमि गाटा संख्या 648 मौजा ममरेजपुर परगना तहसील टाण्डा जिला अम्बेडकरनगर स्थित भूमि को सैयद सोएब रिजवी पुत्र शहनशाह हुसैन निवासी अरिया पोस्ट सूरापुर परगना व तहसील अकबरपुर अम्बेडकरनगर एवं श्री जकी अहमद पुत्र श्री बुद्ध एवं राम सुभाष पुत्र सतीराम निवासी ग्राम-छितूनी बनगांव, थाना कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर एवं अन्य दो सहयोगी युवकों को मैं नही पहचानती इन्होने मेरे पति से ऑधी भूमि तय करके फर्जीवाड़े से सम्पूर्ण अंश बैनामा करवा लिया। जब प्रार्थिनी द्वारा मॉलियत के हिसाब से पैसा माँगा जाने लगा तो आज-कल करके हीला-हवाली करने लगा, तत्पश्चात् प्रार्थी के इकलौते लड़के को जान से मारने की धमकी देने लगा, प्रार्थिनी के पास जीवन व्यतीत करने के लिए एकमात्र साधन भी छीन लिया गया जिससे प्रार्थी का पूरा परिवार काफी सदमें में है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है या तो प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र जाचोंपरान्त कार्यवाही करवाने की करें अन्यथा की स्थिति में प्रार्थिनी के पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु प्रदान करवाने की कृपा करें।

Exit mobile version