पीयूष रांका को अध्यक्ष निर्वाचित

तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा के अध्यक्ष के रविवार को नए सत्र के अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। इसमें पीयूष रांका को अध्यक्ष निर्वाचित किया। इस दौरान समाज के युवकों ने अध्यक्ष चयन के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले चुनाव अधिकारी ललित दुगड़ की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जानकारी के अनुसार समाज के 328 युवकों ने मतदान किया। जबकि कुल 484 मतदाता पंजीकृत हैं। जहा
पर्ची से मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए पीयूष रांका को 184 व मनीष बोरदिया को 141 मत मिले। इस तरह पीयूष रांका 43 मत से विजय रहे। जबकि तीन मत रिजेक्ट में गया। अध्यक्ष मनोनीत होने पर समाजजन ने स्वागत वे बधाई दी। इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा के यूवक मौजूद थे।

Exit mobile version