वन्य परिक्षेत्र मे इन दिनो बाघ के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार के शाम को देवलापार वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। जहां चरवाहे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवलापार वन कक्ष क्रमांक 276के समीप स्थित बडमबा नवेगांव निवासी धनराज मनिराम नैताम मवेशी चराने हेतु गया हुआ था। इस दौरान वह वन क्षेत्र मे बैठा था कि अचानक एक बाघ ने आकर उस पर हमला कर दिया। हमला होने पर चरवाहा जोरो से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य चरवाहे वहां पहुंचकर उसे अस्पताल लेकर गए। जहं डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणो को मिलने पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण वन अधिकारियो से मिलकर लगातार हो रहे बाघो के हमले पर सवालिया निशान लगाते हुए मृतक के परिजनो को आर्थिक सहायता राशि दिलवाने एवं भरण पोषण के लिए मृतक के परिजनो को नौकरी दिये जाने की मांग की। नागपुर वन्य परिक्षेत्रो मे इस समय लगातार बाघो के हमले बढ़ते जा रहे है। हाल ही मे 08 जून को चामरी गांव मे भी एक बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया था।