रोड पर जल भराओ को लेकर अफसरो ने साधी चुप्पी

कन्नौज मुख्यालय पर तिर्वा रोड पीडबल्यूडी ऑफिस को जाने बाला रास्ते पर कई वर्षो से जल भराओ की समस्या है |

उसी रास्ते से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण अपने भाजपा कार्यालय भी जाते है | ये समस्या को लेकर

कई बार मंत्री जी को व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को भी अबगत कराया जा चुका है | लेकिन मंत्री जी ने ये समस्या को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी | वही से 100 मीटर की दूरी पर जिले के कप्तान का भी सरकारी आवास है |

जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश ओम जी तिवारी की रिपोट|

Exit mobile version