प्रमोद व मोना ने योगाभ्यास के जरिये स्वस्थ राष्ट्र की

प्रमोद व मोना ने योगाभ्यास के जरिये स्वस्थ राष्ट्र की किया कामना

योगाभ्यास करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

योगाभ्यास में जनजागरूकता प्रदान करती कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना

लालगंज, प्रतापगढ़। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्वस्थ राष्ट्र में स्वस्थ नागरिक विकास के संकल्प को मजबूत बनाने का आहवान किया। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास की मजबूती के लक्ष्य में योगदान दिया करता है। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जीवन को निरोग बनाकर ही समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद सम्भव है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली के सत्रह तीन मूर्ति मार्ग तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लखनऊ के चार लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर योगाभ्यास के जरिए लोगों के समृद्धिशाली भविष्य की मंगलकामना की।

Exit mobile version