Dumka se Dipu Bhandari *रामगढ़ प्रखंड के भातुडिया बी पंचायत भवन मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने किया योग*

ग्रामीणों ने मनाया योग दिवस

 

*रामगढ़ प्रखंड के भातुडिया बी पंचायत भवन मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने किया योग*

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भातुडिया पंचायत भवन परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम पंचायत समिति सदस्य नवनीत शेखर के देखरेख में संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नवनीत शेखर ने प्राणायाम, अलोम- विलोम, भावरी, सूर्य नमस्कार सहित कई अन्य योगासन किए। इस दौरान सभी उपस्थित ग्रामीणों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। इससे  जहाँ बिमारियाँ नही होती हैं, वही व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता हैं। मौके पर वार्ड  सदस्य देवनारायण पंडित, शोभाग्य मांझी, प्रभु मंडल, प्रदीप कोल, भूमेसर पंडित, जनता पंडित, और ग्रामीणों ने योग किया।

 

Exit mobile version