ग्रामीण तरसते रहे पानी को पंचायत मुखिया ने अपना बजट रसूखदारों के नाम कुर्बान कर दिया

हाल ही में ग्राम पंचायत केलावा पंचायत समिति सांकड़ा में एक मामला सामने आया है वार्ड पंचों ओर उपसरपंच का कहना है कि ग्राम पंचायत केलावा में हुऐ करोड़ों रुपए के घोटाले को दबाने के लिए बजट से सरपंच ओर ग्राम विकास अधिकारी ने चंद रसूखदारों को खुश करने के लिए ग्राम पंचायत के बजट से तकरीबन 12/13 वाचनालय स्वीकृत किए हैं एक वाचनालय की लागत 3 लाख है जिससे ग्रामीण भी काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं इस सम्बन्ध में जब उपसरपंच ओर वार्ड पंचों से राब्ता किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत केलावा में आजतक कभी ग्राम सभा का आयोजन भी नहीं हुआ ओर ना कभी हमसे किसी भी कार्य को लेकर रायसुमारी करी है

उपसरपंच बगत कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत केलावा में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जब भी हमने शिकायत की है पंचायत समिति की टीम आकर खाना पूर्ती करके अपने साथी अधिकारियों को बचा लेती है जिससे ग्रामीण ओर वार्ड पंच काफी दुखी हैं उन्होंने बताया कि वार्ड पंच लोकतांत्रिक प्रणाली का एक हिस्सा है लेकिन उनकी ग्राम पंचायत में चलन ना के बराबर है अन्य वार्ड पंचों ने बताया कि हम सामुहिक विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा के समक्ष पेश होकर बहुत जल्द अपना त्यागपत्र देंगे जब हमारे पास कुछ है ही नहीं करने के लिए तो फिर ये खाली पद हमारे किसी काम का नहीं है त्यागपत्र देकर हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे ओर कुसूरवार अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत केलावा में हुऐ गबन के बारे में सभी अधिकारियों को खबर है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है इसलिए हमने ये उचित समझा कि सामुहिक त्यागपत्र देकर जनता के हक के लिए लड़े ओर जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की भी बात कही है

Exit mobile version