लुधियाना में घोड़ा कॉलोनी में पुलिस बल ने की रैड

लुधियाना पंकज कुमार शर्मा। आज सुबह 7 बजे से पुलिस बल ने चीमा चौक के पास पड़ते घोड़ा कॉलोनी को चारो तरफ से घेर लिया ताकि कोई अपराधी भाग न सके।घोड़ा कॉलोनी में रहरहे लोग इक बार घबरा गए के ये क्या हुआ । जब पता चला कि पुलिस सैमेक बेच रहे लोगो पर करवाई की लिए आए तब लोगो ने पुलिस का पूरा सहयोग भी दिया।
छावनी मोहले में पुलिस के रैड हुई ।वहा पर लोगो ने पूरा सहयोग भी दिया। एडीजीपी ने वहा आकर पूरा निरक्षण किया और कहा कि नशा बचने वालो पर करवाई होगी और ऐसे छापा मारी चलते रहेगी। पंजाब में बड़ रहे नसे को रोका जा सके । अभी तक छापे मारी में काफी कुछ मिला है।

Exit mobile version