अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर मनरेगा श्रमिकों ने योगा कर सीखें खुद को स्वस्थ रखने के गुर।

पाली रोहट गाजनगढ़ में स्कूल स्टाफ बच्चे व मनरेगा श्रमिकों ने अपने कार्य स्थल टीपरीया नाडा खुदाई पर श्रमिको ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार सुबह योग अभ्यास करते दिखे वह गाजनगढ़ स्कूल प्रांगण में योग प्रशिक्षक जीवाराम करंड़ पटेल की देखरेख में जनप्रतिनिधि स्कूल स्टाफ प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार व आमजन ने योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम किया हर कोई योग कर खुद को फिट रखने की मशक्कत में जुटा नजर आया यहां बच्चों से लेकर वृद्धजन तक योग अभ्यास करते दिखे योगाभ्यास के मौके पर शंकर लाल फुलवारिया ,उदाराम मेघवाल, मेट गीता, रितु ,जसाराम मेघवाल, केवल राम भूगर, लुंबाराम करड़, खुमाराम मेघवाल व श्रमिक गण मौजूद रहे