27 जून को पूर्वाह्न 11ः30 बजे से 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकत्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण।

दरभंगा, 20 जून, 2024 :- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा के 26वें से 37वें दिन के भीतर निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।
उपर्युक्त के आलोक में जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिला अधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा अपने दैनिक लेखा पंजी, बिल, भाउचर्स तथा सहायक दस्तावेज के साथ Annexure E-2 के अनुसार सार विवरण प्रस्तुत करना है। साथ ही, सार विवरण भाग-I से भाग-IV तक एवं अनुसूची – 1 के Acknowledgement के साथ दाखिल किया जाना है।
उन्होंने कहा कि उक्त निमित्त 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्त्ताओं के लिए 27 जून 2024 को पूर्वाह्न 11ः30 बजे दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि उपर्युक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ससमय स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्त्ताओं (एजेन्टों) के साथ उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Sitesh Choudhary
Exit mobile version