तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लीलापुर-प्रतापगढ़। मार-पीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज। थाना सांगीपुर क्षेत्र के विलियम गांव निवासिनी अंशरूल निशा पत्नी मोहम्मद रईस ने पुलिस को तहरीर देकर बताई की 18 जून को मेरा लड़का नागपुर से निमंत्रण खाकर वापस घर लौट रहा था छोटई के घर के पास मेरे लड़के को लीलापुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी मोहम्मद नावेद पुत्र इसराज व उनके साथी नागापुर तिलौरी गांव निवासी हकीम पुत्र शमशाद व शकूहाबाद गांव निवासी मोहम्मद आरिफ एक राय होकर बद्दी बद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मेरे लड़के को मारने लगे बीच बचाव करने पहुंचे मोहम्मद अरमान तो उक्त आरोपीगढ़ अरमान को भी मारे पीटे हल्ला गुल्ला को हर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर आरोपी गण मेरे लड़के को जान से मार डालने की धमकियां देते हुए चले गए इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version