आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो द्वारा पहली बार टुंडी में पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं

आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो द्वारा पहली बार टुंडी में पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं

 

टुंडी : टुंडी विधानसभा अंतर्गत टुंडी में गिरीडीह लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी आदरणीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी का विजयी होने के उपलक्ष्य में टुंडी बाजार स्थित थाना मोड़ पंजाब नेशनल बैंक से टुंडी बाज़ार होते हुए महथा कॉम्प्लेक्स टुंडी तक पैदल केकर्ताओं के साथ आभार यात्रा बुधवार को निकाला गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पुर्व उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी, पुर्व मंत्री उमा कांत रजक, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो, रोशन लाल चौधरी एवं पार्टी के वरीय नेतागण उपस्थित रहे । लोकसभा चुनाव के बाद अब यहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में आनेवाले समय को देखते हुए पार्टी ने रोड मैप तैयार किया है। इसके पूर्व पूर्वी के पांडुवा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ‘आभार सभा’ पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और अपना प्यार एवं समर्थन चंद्र प्रकाश चौधरी को देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द इसका समाधान करने का भरोसा भी दिलाया। मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि भास्कर ओझा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार राय, धर्मेन्द्र सिंह, विक्रम भारद्वाज, प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र राणा, सचिव प्रेम सिन्हा, कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष सोनु मण्डल, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मिथुन मण्डल, ओबीसी प्रखण्ड अध्यक्ष शिवम जायसवाल, टुंडी विधानसभा भाजपा नेता विक्रम पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय, गोलक यादव, जितेन्द्र कुमार मण्डल, प्रखण्ड अध्यक्षा दिव्य सिंह, गोपाल पाण्डेय, संजीव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जयंत भगत समेत बड़ी संख्या में आजसू व भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे

Exit mobile version