गौरव हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर बसपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

गौरव हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर बसपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

अकराबाद थाना इलाके के गाँव बहादुरगढ़ी के गौरव हत्याकांड में परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया । बता दें कि परिजनों द्वारा अम्बेडकर पार्क में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और बसपा के द्वारा परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए हत्याकांड के अन्य दोषियों को | शीघ्र गिरफ्तार करने के अलावा परिवार के लिए एक करोड़ का मुआवजा देने और परिवार के | एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गयी । इसके अलावा हत्याकांड प्रकरण को | लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । मांग की गई कि धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों की न्यायोचित मांगों को स्वीकार किया जाए।खास बात ये है कि बसपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां पर अलीगढ़ लोकसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । जबकि इस दौरान ज्ञापन सोंपने वालों में सेक्टर टू अलीगढ़ – आगरा , कानपुर और प्रयागराज के मुख्य प्रभारी सूरज सिंह , अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह एडवोकेट , रणवीर सिंह कश्यप , महेश चौधरी , विजेन्द्र सिंह विक्रम , गजराज सिंह विमल , जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्रा , रतन दीप सिंह , आरिफ़ बाबी , रोशन लाल माहौर , अरविन्द नारायण , मूलचन्द गौतम , सुबोध सिद्धार्थ मौजूद रहे ।

Exit mobile version