अर्से से बंद उप कृषिमंडी का खुला ताला

मंत्री सिंह, सांसद दर्शन ने किया शुभारंभ

अर्से से बंद उप कृषिमंडी का खुला ताला

मंत्री सिंह, सांसद दर्शन ने किया शुभारंभ

गाडरवारा । गत दिवस स्थानीय जवाहर कृषि उपमंडी का क्षैत्रीय विधायक व परिवहन एवं शिक्षामंत्री राव उदप्रताप सिंह तथा नवनिर्वाचित सांसद चौधरी दर्शन सिंह द्वारा विधिवत कांटा पूजन कर शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय हैं कि सालीचौका कृषि उपमंडी इस मूंग सीजन में बंद थी जिसकी खबर सालीचौका उपमंडी में डला अलीगढ़ का ताला शीर्षक से प्राथमिकता के साथ किसानों के हित में समाचार प्रकाशित किया गया था जिसे गंभीरतापूर्वक जनप्रतिनिधियों व मंडी प्रशासन ने लिए और उक्त मंडी का शुभरंभ कराया। उल्लेखनीय हैं कि सालीचौका उपमंडी सीजन में कुछ समय के लिए खुलती है और ताला डाल दिया जाता हैं। जिससे कुछ व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर मनमाफिक रेट में अनाज खरीद करते थे। सांसद चौ.दर्शन सिंह ने इस मौके पर कहा मंडी अनवरत चलती रहना चाहिए ।और चालू रहेगी, सालीचौका कृषि उपज मंडी के शुभारम्भ पर किसानों ने मीडिया, जनप्रतिनिधियों, व्यपारियो के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंडी में समुचित व्यवस्था करने मंडी प्रशासन से अपेक्षा व्यक्त की है

Exit mobile version