निशाने पर होंगे फोन न उठाने वाले अधिकारी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ निशाने पर होंगे फोन न उठाने वाले अधिकारी

नगर आयुक्त अमित आसेरी के निशाने पर फोन न उठाने वाले अधिकारी होंगे । उन्होंने ने अधीनस्थ को अपना मोबाइल नंबर 24 घंटे सक्रिय रखने और जनता को जवाब देने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि 19 जून से किसी भी विभाग की अचानक समीक्षा की जाएगी और जन शिकायत जिस स्तर पर लंबित पाई जाती हैं तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी । बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव , सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह , अधिशासी अभियंता अजय राम आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version