नागा संतो ने व्यापारी को पीट पीट कर कियामरणासन्न।

अयोध्या
कब्जेदारी के विवाद में व्यापारी भाइयों को पीट कर किया मरणासन्न[/video]।पिछले कई दिनों से अयोध्या के विवेक गुप्ता और हनुमानगढ़ी के कुछ नागा साधुओं के बीच दुकान की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था जिसका थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पुलिस से शिकायत को लेकर दबंग हमलावर हो गए। और व्यापारी भाइयों को लाठी डंडों से पीट कर किया मरणासन्नकर दिया।लोगो का आरोप है कि दबंगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाई की गई होती तो आज दबंग का मन नही बढ़ता।पुलिस ने केवल खाना पूर्ति के लिए मुकदमा पंजीकृत किया था। हनुमानगढ़ी के नागा साधुओं ने एक दर्जन से ज्यादा युवाओं के साथ हमला किया।घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। मामला थाना राम जन्मभूमि के हनुमानगढ़ी क्षेत्र का है।

Exit mobile version