कैमुर भभुआ आज दिनांक 17 /6/ 2024 को चैनपुर प्रखंड के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के बाद लोग ने दुआ किया देश में शांति और सद्भावना की दुआएं की गई फिर एक दूसरे से गले मिलकर कुर्बानी का मिसाल पेश किया वही ईदगाह और मस्जिदों से इमाम ने कुर्बानी की हकीकत लोगों को बतलाते हुए कहा कि सिर्फ कुछ चिन्हित जानवरों को की कुर्बानी दे देना ही कुर्बानी नहीं कहलाती अपने इच्छाओं को अपने गलत विचारों अपने अहंकार का गलत ख्यालों का त्याग करना ही असल कुर्बानी कहलाती है और इसी क्रम में साथ ही साथ बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने भी अपने साथियों अपने गांव वालों के साथ मिलकर ईद उल अजहा की नमाज अदा किया और देश में शांति और अमन चैन की दुआएं मांगी