प्रयागराज में 400 घरों पर चलेगा बुलडोजर

आखिर ऐसी नौबत क्यों आई

प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए 40 सड़कों को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इसके लिए कई मकान मालिकों को अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस दिया गया है। करीब 400 गृहस्‍वामी ऐसे हैं जिन्‍होंने इस नोटिस की अनदेखी कर दी है। अब उनके मकानों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण तोड़ेगा।

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है
नोटिस के बावजूद 400 भवन मालिकों ने अवैध निर्माण नहीं ढहाया
इनके घरों पर अब बुलडोजर चलेगा, खर्च भी यही लोग देंगे

प्रयागराज में चलने वाला है बुलडोजर
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। इसके दायरे में आने वाले भवन मालिकों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। नोटिस जारी करने के बावजूद जिन लोगों ने अपने मकान के अवैध हिस्‍सों को नहीं ढहाया है, उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई में जो खर्च लगेगा, उसको मकान मालिक से ही वसूला जाएगा। ऐसे 400 लोग हैं जिन्‍होंने नोटिस मिलने के बाद भी अपने मकान के अवैध हिस्‍से को नहीं ढहाया है।

Exit mobile version