ध्यान रखें..! अगर शाम के समय आप सैर करने के लिए केनाल रोड की तरफ जा रहे हैं तो ऐसे में अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की रहेगी। क्योंकि शहर की शोभा बढ़ाने वाला केनाल रोड की सड़कों पर सूरज ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। ऐसे में इस अंधेरे का सीधा फायदा बदमाशों को मिलता है। रात को सड़कों पर पसरे इस अंधेरे से दुर्घटनाएं की आशंका बनीं रहती हैं, वहीं इसकी आड़ में आसामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ने लगी हैं।
शाम को वॉक पर निकली योगमाया साहू, लता वर्मा, सुशीला साहू, जागृति साहू, पूर्वी चन्द्राकर आदि महिलाओं ने बताया कि केनाल रोड पर दिन ढलने के बाद सैर करना मुश्किल होता है क्योंकि रोड पर अंधेरा पसर जाता हैं। जिससे जहरीली जीव जंतु का खतरा बना रहता है। वहीं अंधेरे की आड़ में आसामाजिक तत्व बैठकर गांजा बीड़ी सिगरेट फूंकते रहते हैं। जिससे असुरक्षा का आभास होता है।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं लगी स्ट्रीट लाइट :
केनाल रोड के चारों तरफ कालोनी बसी हुई है। जिसमें शिक्षक कॉलोनी, सन सिटी, अमृत विहार एवं अटल आवास शामिल हैं। इन कॉलोनीवासियों का ज्यादातर इसी रोड से आवागमन होता है।इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते स्ट्रीट लाइट नही लगाई गई है। कुछ पोल पर इक्का-दुक्का लाइट लगाई गई हैं वो भी बंद पड़ी रहती हैं।