महिला अस्पताल में इलाज के लिए तीन घण्टे तड़फती रही महिला
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के महिला अस्पताल में पेट में दर्द के कारण 3 घंटे जमीन पर पड़ी तड़पती रही । मारपीट के दौरान पेट लगने पर महिला को पीड़ा हो रही थी । जिसके चलते उसको देहलीगेट थाना पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची थी । जानकारी होने पर भाजपा नेत्री शकुंतला भर्ती कार्यकर्ताओ के साथ अस्पताल आ गई । सीएमएस से बात कर पीड़िता का उपचार शुरू करवाया । साथ ही डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ़ लिखित शिकायत की ।