आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश से वन्दे भारत न्यूज चैनल पर जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुआ केस।

आगरा – प्लांट के नाम पर फर्नीचर व्यापारी से 53 लाख रुपए की ठगी।। भूमाफिया सुशील गोयल 10 पर केस दर्ज जांच शुरू, न्यायालय के आदेश पर जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुआ, केस प्रताप नगर जगदीशपुरा के पंकज अग्रवाल ने खरीदे थे ,प्लांट फर्जी समिति बनाकर प्लाट बेचता है, आरोपी सुशील गोयल से रुपये‌‌ बापस मांगने पर व्यापारी ने लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।‌। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला आगरा।

Exit mobile version