संथाल विद्रोह के प्रतीक हुल क्रांति दिवस को समर्पित स्वक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन 30 जून 2024

 

 

 

जमशेदपुर हलुद्बानी संथाल विद्रोह के प्रतीक हुल क्रांति दिवस को समर्पित स्वक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन 30 जून 2024 रविवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक किया जा रहा है यह आयोजन लोहिया भवन पंचायत ऑफिस सिद्धू कानू चौक हलुद्बानी में किया जाएगा आयोजन संपूर्ण हलुदबनी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर और मारडी ब्रदर्स इनिशिएटिव के द्वारा किया जा रहा है अतः ग्राम वासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान ही है महादान इससे किसी की जान बच सकती है

निवेदक ( पानो मुर्मू मुखिया)

Exit mobile version