मेगा ट्रेड फेयर : मेले में जमकर खरीदारी चल रही |

बच्चे झूलों का उठा रहे आनंद |

खींवसर-: मेले में लगे झूले आकर्षण का केंद्र बने हैं। सुबह से मेले में खरीदारी होना शुरू हो जाती है। देर रात तक शहरवासी अपनी जरूरतों का सामान खरीदते हैं। मेले में घरेलू, कपड़े, खिलौने सहित अन्य सामान उचित मूल्य में उपलब्ध है। एक ही छत के नीचे सभी प्रकार का सामान मिलने से शहरवासियों में उत्साह नजर आ रहा है। खिलौने की स्टॉलों पर बच्चे अपने मनपसंद खिलौने खरीद रहे हैं।

संवादाता- अमित खिंवसार नागौर, राज.

919828967336

Exit mobile version