यज्ञ की समापन के बाद हुआ भंडारा

यज्ञ की समापन के बाद हुआ भंडारा

बदायूं के ग्राम अमरोली में शांति कुंज भगवान के स्थान पर कल दिनांक 16/6/2024 को दशहरा के पावन अवसर पर यज्ञ की  पूर्ण आहुति हुई । यज्ञ समापन बड़े बड़े विद्वान आचार्यों के द्वारा हुआ । और उसके बाद  भंडारा प्रसाद  का आयोजन किया गया । दूर दूर से आए हुए श्रद्धालुओ ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया ।

Exit mobile version