जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट न लगाने पर हुई कार्रवाई, जिलाधिकारी ने जताई थी नाराजगी, डीडीओ को दिए थे कार्रवाई के निर्देश

रिपोर्ट: पंकज कुमार

मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह।
मुरादाबाद, यूपी
मुरादाबाद जनपद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की नाराजगी के बाद डीडीओ ने विकास खंड डिलारी की ग्राम पंचायत करनपुर के ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी पर यह कार्रवाई शासकीय कार्यों उदासीनता बरतने पर की गई है।
मामला मुरादाबाद जनपद के विकास खंड डिलारी के अंतर्गत आने वाले गांव करनपुर का है। यहां के रहने वाले ग्रामीण मनीष कुमार ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से शिकायत की थी कि उसकी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनना था। इसके लिए उसने मार्च 2024 में एक प्रार्थना पत्र आवेदन के रूप में दिया था। जिस पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव ने आज तक भी रिपोर्ट नहीं लगाई है। इसे घोर लापरवाही मनाते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद डीडीओ ने शासकीय कार्यों उदासीनता बरतने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से अन्य ग्राम विकास अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Exit mobile version