वैश्य विश्नोई सभा ने मुख्य बाजार बांटा शरबत

रिपोर्ट: पंकज कुमार

कांठ में शरबत वितरित करते वैसे विश्नोई सभा के पदाधिकारी।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
वैश्य बिश्नोई सभा कांठ की ओर से रविवार को गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कस्बे के मुख्य बाजार स्थित वैश्य विश्नोई शिव मंदिर पर शीतल शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया। सभा के कार्यकर्ताओं ने शरबत का स्टॉल लगाकर बाजार से गुजरने वाले राहगीरों और दुकानदारों को शीतल शरबत का वितरण किया। तेज गर्मी में शीतल शरबत पीकर राहगीरों ने भी राहत महसूस की।
इस अवसर पर वैश्य विश्नोई सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल विश्नोई, कोषाध्यक्ष प्रमोद विश्नोई, अभय विश्नोई, मास्टर बृजेंद्र विश्नोई, लक्ष्य विश्नोई, साहू पार्थ विश्नोई, अंकुर विश्नोई, अनुज विश्नोई, मनोज विश्नोई, हिमांशु विश्नोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Exit mobile version