रिपोर्ट: पंकज कुमार

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर शिविर लगाकर हजारों लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत का वितरण किया। इस अवसर पर परिषद के लोगों ने संस्कार, सेवा, समर्पण के साथ समाज की सेवा एवं पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।
देश की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को नगर में पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री विश्नोई मंदिर के बाहर शिविर लगाकर हजारों लोगों को शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में परिषद के कांठ शाखा अध्यक्ष सचिन चौहान उर्फ बंटी, वरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी, डीएसएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुंवर सुरेंद्र सिंह विश्नोई, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दीपक विश्नोई आदि ने कहा कि समाज की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य होता है। इन सभी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया। शाखा अध्यक्ष सचिन चौहान उर्फ बंटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी जगदेवानंद महाराज, भाविप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सुदेश विश्नोई, अध्यक्ष सचिन चौहान उर्फ बंटी, सचिव रजत प्रभाकर, शाखा के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, राजेश शर्मा, डॉ. मुकेश चौहान, प्रमोद विश्नोई, अशोक विश्नोई, नीरज विश्नोई, महेशचंद्र गुप्ता, दीपक चौहान, सुरेश चौहान, राजवीर सिंह विश्नोई, अभय कुमार विश्नोई, विशाल विश्नोई, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।