मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोंचिग के लिए ‌जनपद के‌ छात्र/ छात्राओ का किया जायेगा चयन

सत्र 2024-25 में उक्त योजना में UPSC, UPPSC, NEET, JEE, NDA, CDS, TET/CTET, UPSSSC/ SSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कराई जायेगी कोंचिग, आवेदन की अन्तिम तिथि है 20 जून

सिद्धार्थनगर. उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत (निःशुल्क कोंचिग) छात्र/छात्राओ का चयन किया जाना है। सत्र 2024-25 में उक्त योजना में UPSC, UPPSC, NEET, JEE, NDA, CDS, TET/CTET, UPSSSC/ SSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी (निःशुल्क कोंचिग) कराई जाती है, विभिन्न कोर्सों में पंजीकरण हेतु अर्हता निम्नवत है-
कोर्स का नाम- UPSC, UPPSC, योग्यता- स्नातक अन्तिम वर्ष या स्तानक उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र होंगे। NEET, JEE, NDA योग्यता कक्षा 11-12 में अध्ययनरत या 12 उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग छात्र/छात्राएं अर्ह होंगे। ТЕТ, СТЕТ योग्यता उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D-El-Ed या B-Ed उत्तीर्ण हो या D-El-Ed/B-Ed उत्तीर्ण या पाठ्यक्रम के तृतीय (प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हो) सेमेस्टर में अध्ययनरत हो। UPSSSC/ SSC प्रतियोगी परीक्षाओं की शैक्षिक अर्हता सम्बन्धित परीक्षा के अनुरूप होगी (अभ्यर्थी की 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुका हो।)

मुख्यमंत्री अभ्युदय (निःशुल्क कोंचिग) योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र/छात्राएं पंजीकरण/प्रवेश हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, सिद्धार्थनगर में उपस्थित होकर पंजीकरण / प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते‌ है। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2024 तक निर्धारित है।
उक्त आशय की जानकारी डॉ० राहुल गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।

Exit mobile version