लालगंज रायबरेली -थानाक्षेत्र व तहसील क्षेत्र लालगंज के रहने वाले अधिवक्ता गया प्रसाद त्रिवेदी उम्र लगभग 36वर्ष का विगत कल आकस्मिक निधन हो गया।वह रोजी-रोटी के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहकर काम करते थे जहां उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके पूर्व वह लालगंज तहसील में कुछ समय के लिए वकालत पेशे से जुड़े।भाई बहनों में सबसे बड़े गया प्रसाद त्रिवेदी के परिवार में उनकी पत्नी सहित दो बच्चे थे। उनके निधन ने परिवार को शोक संतप्त कर दिया।