संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से .बंशीधर नगर:-नगर उंटारी थाना परिसर में मुस्लिम धर्मालंबियों के पवित्र त्योहार बकरीद को लेकर प्रखंड के गणमान्य लोगों सहित दोनो समुदाय के साथ थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि त्योहार चाहे हिन्दू का हो या फिर मुस्लिम समुदाय का,दोनो ही त्योहार का सम्मान देना हमारी जिम्मेवारी है।अगर हम एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करते रहेंगे तो आपस मे भाई चारा बना रहेगा।उन्होंने कहा कि त्योहारो में विभिन प्रकार का अफवाहों को हवा दे कर कुछ लोग माहौल को बिगाड़ना चाहते है।ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया की ऐसी कोई भी जानकारी आपको मिले तो सबसे पहले हमें सूचित करें।वैसे भी प्रशासन आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।मौके पर समाज सेवी हजारी प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे,प्रखंड उपप्रमुख गणेश प्रताप देव्,जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,मुखिया उषा देवी,मुखिया रेखा कुमारी,जेएमएम नेता अमरनाथ पांडेय,नगर उंटारी सदर तोहिद खान, आमीरे सदर तस्लीम खान, सरपरस्त,शमीम खान,नरही सदर नासिर अंसारी,बरडीहा सदर मुश्ताक अहमद शेख,हुल्हुला सदर नेयामत अंसारी,कोइन्दी सदर लालमोहद अंसारी, कुसडण्ड सदर क्यामुदिन अंसारी फूलटून खान,भगवान राम,राजकुमार राम,शम्भू सौदागर,कलाम अंसारी,मोबिन अंसारी,अलीबास अंसारी,इशहाक अहमद,बबलू मरांडी प्रोफेसर महमूद आलम, फिरोज खान,सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।