आश्रम में हुई चोरी का बद्रीनाथ पुलिस ने 03 घण्टे में किया खुलासा शत-प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार दिनांक 13.06.24 को टी0 सत्यानारायण पुत्र श्री राघवलू लायरपेटा, साईरेसेनसी उगोंल पराकासूम आन्ध्रप्रदेश हाल निवासी मैनेजर योग क्रिया आश्रम बद्रीनाथ धाम द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर तहरीर दी गयी की उनके बक्से में 45000/-रु0 की नकदी रखी थी जो कि चोरी हो गयी है। जिसका शक उन्हें उनके आश्रम में रंगाई पुताई का कार्य करने वाले 02 युवकों पर है जो कि घटना के बाद से फरार है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-02/24, धारा-

आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से श्री राजेंद्र भंडारी जी और मंगलोर विधानसभा क्षेत्र से श्री करतार सिंह भड़ाना जी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया

Exit mobile version