देर रात को चाय की केबिन में हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट, चार केबिन व एक बाइक जलकर राख।

देर रात को चाय की केबिन में हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट, चार केबिन व एक बाइक जलकर राख।

Gas Cylinder Blast in Pali: पाली शहर के मंडिया रोड स्थित गुडलाई मार्ग पर शुक्रवार रात देर रात एक चाय की केबिन में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे लगी आग में चार केबिन व एक बाइक जलकर राख हो गई। सिलेंडर के ब्लास्ट के दौरान मलबा दूर जाकर गिरा। सूचना के बाद दो दमकलों ने चार फेरे कर आग पर काबू पाया। आग सुबह तक सुलगती रही।जानकारी के अनुसार शहर

के गुडलाई मार्ग स्थित बंडी नदी किनारे शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे एक चाय की केबिन में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसका मलबा दूर जाकर गिरा। आसपास की दो कबाड़ व एक चाय की केबिन के साथ एक बाइक जलकर राख हो गई। लोगों ने बताया कि शुक्रवार देर रात किसी व्यक्ति ने केबिन में आग लगा दी। जिससे मंडिया रोड कालूजी की बगेची निवासी रवि पुत्र प्रतापराम

वाल्मीकि की एक चाय की केबिन में रखी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे केबिन के पास रखी उसके रिश्तेदार की बाइक भी पूरी तरह से जल गई। वही गुडलाई मार्ग निवासी सम्पतराज पुत्र हरदेव राम खटीक की दो कबाड़ की केबिने जलकर राख हो गई। इसी तरह से पुनायता मार्ग स्थित बालाजी विहार निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत की एक चाय की केबिन भी आग की भेंट चढ़ गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद व रीको की दो दमकल गाड़ियों ने चार फेरे कर आग पर काबू पाया। आग शुक्रवार सुबह तक सुलगती रही। केबिन के संचालकों का कहना है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग बुझने में दमकलकर्मी पारस गहलोत, सत्यनारायण पारीक, भरत आदिवाल, महेन्द्र, रमेश आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Exit mobile version