है। आगे भविष्य में भी किसी प्रकार कोई मनमुटाव नहीं रखेंगे। चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष भरत लाल मीणा ने बताया कि पहली बार इतने बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने पर सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उल्लास देखने को मिला है। पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की संगठन के निर्देश पर पार्टी हित में सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ में कार्य करें
जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हो। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत लाल मीणा ने विधानसभा क्षेत्र से आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा, ब्लॉक
अध्यक्ष भरत लाल मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा, पीसीसी सदस्य शिव प्रताप हरसाना, हरिनारायण चौधरी, राडोली सरपंच रमेश मीणा, सीताराम नैनीवाल, बाबू श्यामपुरा, लल्लू लाल कुमावत, पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व सरपंच सुखराम बैरवा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।